रैपर हनी सिंह ने बाइपोलर डिसॉर्डर से जूझने के दिनों को याद कर बताया है कि उन्हें अजीब-अजीब खयाल आते थे। उन्होंने बताया, "मैं अपनी मेड को देखकर डर जाता था। मुझे लगता था कि वह मुझपर हंस रही है, ज़मीन पर खून का पोंछा लगा रही है।" रैपर ने आगे कहा, "मैं हमेशा अपने लिए मौत मांगता था।"