मोरबी (गुजरात) में रविवार को हुए केबल ब्रिज हादसे के एक चश्मदीद ने बताया है, "लोग केबल से लटक रहे थे और फिर नीचे गिर गए...मैं पूरी रात नहीं सोया और लोगों की मदद की।" चश्मदीद ने कहा, "7-8 माह की गर्भवती महिला को मरते हुए देखना दर्दनाक था। मैंने अपने जीवन में ऐसा हादसा कभी नहीं देखा था।"