Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
विजय माल्या ने किया था ऐक्ट्रेस समीरा रेड्डी का कन्यादान
short by अनुज श्रीवास्तव / on Monday, 9 June, 2025
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने अभिनेत्री समीरा रेड्डी का कन्यादान किया था। समीरा की शादी जनवरी 2014 में अक्षय वर्दे से हुई थी व 'हिन्दुस्तान' के मुताबिक, अभिनेत्री ने 'डीएनए' को दिए एक साक्षात्कार में इस बात का खुद खुलासा किया था। समीरा ने नो एंट्री, टैक्सी नंबर-9211 और दे दना दन सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है।