वॉट्सऐप ने आईओएस यूज़र्स के लिए नया बीटा अपडेट (वर्ज़न 25.6.10.70) जारी किया है जिसमें यूज़र्स को पर्सनलाइज्ड एआई चैटबॉट बनाने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर से यूज़र्स अपनी पसंद के अनुसार एआई कैरेक्टर डिज़ाइन कर सकेंगे। वहीं, यूज़र्स अपने एआई चैटबॉट को एआई टैब में पब्लिश भी कर सकते हैं। वॉट्सऐप चैटबॉट कस्टमाइज़ेशन के लिए प्रीडिफाइंड जवाब भी देगा।