साइंटिफिक रिपोर्ट्स पत्रिका में प्रकाशित स्टडी के मुताबिक, ज़्यादा देर वीडियो गेम खेलने से बच्चों की बुद्धि तेज़ हो सकती है। स्टडी में शामिल जिन बच्चों ने वीडियो गेम खेलते हुए सामान्य से ज़्यादा समय बिताने की बात कबूली उनकी IQ 2.5 अंकों तक बढ़ गई थी। शोधकर्ताओं ने 9,855 बच्चों के स्क्रीन टाइम की रिकॉर्डिंग की स्टडी की थी।