वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में सर्वाधिक शुद्ध मुनाफा कमाने वाली शीर्ष 10 कंपनियों में ₹77,561 करोड़ के मुनाफे के साथ एसबीआई पहले स्थान पर है जबकि एचडीएफसी बैंक (₹70,792 करोड़) दूसरे, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (₹69,648 करोड़) तीसरे और आईसीआईसीआई बैंक (₹51,029 करोड़) चौथे स्थान पर है। इसके बाद सूची में टीसीएस, एलआईसी, ओएनजीसी, कोल इंडिया, आईटीसी और भारती एयरटेल है।