ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक के सीईओ शशिधर जगदीशन वित्त वर्ष 2025 में भारत के सबसे अधिक वेतन पाने वाले बैंकर हैं। बकौल रिपोर्ट, उन्हें ₹12.08 करोड़ सैलरी और एम्प्लॉई बेनेफिट्स के तहत करीब ₹42 करोड़ के ईएसओपी मिले। उनके बाद ऐक्सिस बैंक के सीईओ अमिताभ चौधरी हैं जिन्हें ₹9.11 करोड़ सैलरी व ₹30 करोड़ के ईएसओपी मिले।