वेनेज़ुएला के 25 वर्षीय टिकटॉक इन्फ्लुएंसर गैब्रियल जीसस सरमिएंटो की उनके घर पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, सरमिएंटो अपने लाइवस्ट्रीम के दौरान 'एल ट्रेन डी अरागुआ' और 'एल ट्रेन डेल लानो' जैसे आपराधिक संगठनों की भूमिका को लेकर चर्चा कर रहे थे।