वेंट्यूरा सिक्योरिटीज़ ने वेनबरी के शेयर पर बुलिश रुख अपनाते हुए इसे 'बाय' की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹459 सेट किया है जो मौजूदा प्राइस (₹314.30) से 46.17% अधिक है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 5% की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, पिछले 5 साल में कंपनी के शेयर में 1,463% की तेज़ी आई है।