सुमित बगड़िया, गणेश डोंगरे और शिजू कुथुपल्लकल ने विप्रो लिमिटेड, आयशर मोटर्स लिमिटेड, ऐक्सिस बैंक लिमिटेड, फेडरल बैंक लिमिटेड, टाटा केमिकल्स लिमिटेड, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड, एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड और एमटीएआर टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड के शेयर खरीदने की सलाह दी है। विप्रो के शेयर मज़बूत बुलिश ट्रेंड में हैं जबकि ऐक्सिस के शेयरों ने शॉर्ट-टर्म चार्ट पर बुलिश एंगल्फिंग पैटर्न बनाया है।