वियतनाम में तूफान 'यागी' के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है जबकि 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय मौसम विज्ञान एजेंसी ने बाढ़ और भूस्खलन के जोखिम को लेकर चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, पिछले 48 घंटों में देश के उत्तरी क्षेत्रों में 208-433 मिमी के बीच बारिश हुई है।