केरल हाईकोर्ट ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को वायनाड लोकसभा उपचुनाव में उनकी जीत को चुनौती देने वाली याचिका पर समन जारी किया है। बीजेपी नेता नव्या हरिदास ने 2024 में प्रियंका की चुनावी जीत को रद्द करने की मांग की थी। याचिका में प्रियंका पर परिवार की संपत्तियों के बारे में जानकारी छिपाने का आरोप लगाया गया है।