ऐरिज़ोना (अमेरिका) में वायरल 'डस्टिंग' चैलेंज करते हुए कीबोर्ड क्लीनिंग स्प्रे सूंघने के बाद एक 19-वर्षीय लड़की की मौत हो गई है। लड़की के परिवार ने बताया कि वह फेमस होना चाहती थी। डॉक्टरों ने इसे 'बेहद चिंताजनक' बताते हुए कहा कि ऐसे केमिकल सूंघने से वह फेफड़ों और शरीर के बाकी हिस्सों में ऑक्सीजन की जगह ले लेता है।