Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
वॉरेन बफेट ने 37 साल पहले लगाया था इस कंपनी पर पैसा, अब रोज़ मिलता है ₹18 करोड़ का रिटर्न
short by Aakanksha / on Wednesday, 11 June, 2025
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, दिग्‍गज निवेशक वॉरेन बफेट ने 1987 में कोका-कोला के शेयर खरीदने शुरू किए और 1994 तक उन्होंने $1.3 बिलियन में 40 करोड़ शेयर खरीद लिए थे। गौरतलब है, कोका-कोला हर साल अपने निवेशकों को प्रतिशेयर $2.04 का डिविडेंड देती है और इस लिहाज़ से वॉरेन को ₹6,700 करोड़ सालाना (करीब ₹18 करोड़/दिन) का डिविडेंड मिलता है।
read more at Financial Express