फूड व्लॉगर नलिनी उनागर ने X पर दाल-चावल की फोटो शेयर कर लिखा है, "शाकाहारी होने पर गर्व है। मेरी थाली आंसू, क्रूरता और अपराधबोध से मुक्त है।" उनके इस पोस्ट पर एक यूज़र ने लिखा, "आपने अभी पौधों को रुलाया है, कृपया कुछ न खाएं ताकि किसी को नुकसान न पहुंचे।" अन्य यूज़र ने लिखा, "सबकी अपनी पसंद है।"