न्यूयॉर्क की मनोचिकित्सक डॉक्टर निकोल बेंडर्स-हादी ने बताया है, "सुबह उठते ही तुरंत फोन पर ईमेल/नेगेटिव खबर पढ़ने से कॉर्टिसोल हार्मोन की मात्रा अत्यधिक हो जाती है...जिससे दिनभर टेंशन और चिड़चिड़ापन हो सकता है।" रील्स स्क्रॉल करने से डोपामाइन बर्स्ट हो सकता है जिससे उसे देखने की क्रेविंग बढ़ सकती है और फैसला लेने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।