Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
वायरल बुखार व अन्य बीमारियों के चलते यूपी के प्रयागराज में 171 बच्चे अस्पताल में भर्ती
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Sunday, 5 September, 2021
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के सीएमओ डॉ. नानक सरन ने बताया है कि मोतीलाल नेहरू अस्पताल में 171 बच्चे वायरल बुखार और इंसेफेलाइटिस व निमोनिया की वजह से भर्ती हुए हैं। बकौल डॉक्टर सरन, कुछ बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि बेड्स की कमी के चलते एक बेड पर 2-3 बच्चों को भी भर्ती किया गया है।
read more at ANI