वाराणसी के विपुल कृष्ण नागर एंटरटेनमेंट चैनल स्टार भारत के 'निमकी मुखिया' नामक सीरियल में धमाल मचा रहे हैं। निमकी मुखिया में वकील कृपाशंकर का किरदार निभा रहे विपुल की अदाकारी के चलते उनकी भूमिका 3 से बढ़ाकर 22 एपिसोड कर दी गई है। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले विपुल ने 'एक गधा' नाटक में भी काम किया है।