विराट कोहली ने एक फैन द्वारा रिकॉर्ड किए गए अपने होटल रूम का वीडियो शेयर किया है जो उनकी गैर-हाज़िरी में बनाया गया था। उन्होंने लिखा, "इस वीडियो ने...मुझे मेरी निजता को लेकर चिंतित किया है। अगर अपने खुद के होटल रूम में मुझे निजता नहीं मिलती है...तो मुझे मेरा पर्सनल स्पेस कहां मिलेगा?...मुझे निजता का हनन मंज़ूर नहीं है।"