Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
विश्व में सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद टेस्ला का तिमाही मुनाफा पहली बार $1 अरब के पार
short by जय शंकर ठाकुर / on Tuesday, 27 July, 2021
दुनियाभर में सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद एलन मस्क नीत टेस्ला को $1 अरब से अधिक का तिमाही मुनाफा हुआ है। टेस्ला को इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में $1.14 अरब का मुनाफा हुआ जो पिछले वित्त वर्ष के समान समय के मुनाफे से 10 गुना अधिक है। कंपनी की कमाई इस दौरान दोगुनी बढ़कर $11.96 अरब हो गई।