इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल ने पुरुष वर्ग में वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के स्पिनर गुडाकेश मोती को मई 2024 का 'प्लेयर ऑफ द मंथ' घोषित किया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी20I सीरीज़ में मोती सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे। वहीं, महिला वर्ग में श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू को मई 2024 का 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया है।