बांदा (यूपी) में शुक्रवार को शिकारियों की गोली से घायल होकर एक नीलगाय पास के गांव में घुस गई और उसने घर के बाहर आराम कर रहे एक 52 वर्षीय किसान की आंख में सींग घुसाकर उसे ज़मीन पर पटक दिया। इससे किसान का सिर फट गया और उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने नीलगाय को भगाया।