दिवंगत अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने रक्षा बंधन के अवसर पर अपने पालतू कुत्ते 'सिंबा' और घरेलू सहायक राम को राखी बांधी। पराग ने रक्षा बंधन का वीडियो शेयर कर लिखा है, "परी (शेफाली), तुम हमारे बेबी सिंबा और राम को राखी बांधा करती थी...अब मैं तुम्हारी सारी ड्यूटी पूरी करने जा रहा हूं।"