भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 33 मैचों और 60 पारियों में यह आंकड़ा हासिल किया है। टेस्ट में गिल के नाम 6 शतक और 7 अर्धशतक दर्ज हैं। उन्होंने वनडे में 55 मैचों में 2,775 रन जड़े हैं जबकि टी20I में उन्होंने 578 रन बनाए हैं।