हाल ही में एक अध्ययन में पता चला है कि पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में बड़ी मात्रा में फॉर्मेल्डिहाइड पाया जाता है जो कैंसर कारक तत्व है। यह केमिकल आमतौर पर शैम्पू, लोशन, साबुन और आईलैश ग्लू जैसे उत्पादों में मिलाया जाता है और इसमें प्रिज़र्वेटिव भी होते हैं। सर्वे में शामिल 58% हेयरकेयर प्रोडक्ट्स में यह कैंसरकारी तत्व पाया गया।