सेबी ने एआई और मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करने वाली कंपनियों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन में कहा गया है कि एआई मॉडल में किसी तकनीकी गड़बड़ी की स्थिति में बैकअप प्रक्रिया होनी चाहिए। वहीं, निवेशकों के सीधे संपर्क वाले ऑपरेशंस में एआई का इस्तेमाल करने वाली संस्थाओं को ग्राहकों को इसकी जानकारी देनी होगी।