Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
श्रेयस के लिए ₹26.75 करोड़ कम हैं: पंजाब किंग्स के कप्तान को लेकर अली गोनी
short by रघुवर झा / on Monday, 2 June, 2025
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर ऐक्टर अली गोनी ने कहा है, "अय्यर अय्यर अय्यर ₹26.75 करोड़ आपके लिए बहुत कम है भाई... क्या खिलाड़ी है। क्या कप्तान है, सलाम है।" गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के क्वॉलिफायर-2 में एमआई के खिलाफ नाबाद 87 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।