सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी (हरियाणा) से जुड़े धोखाधड़ी मामले में ऐक्टर श्रेयस तलपड़े को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया। एससी ने श्रेयस द्वारा दायर याचिका पर हरियाणा पुलिस और अन्य पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। श्रेयस ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर के बारे में जानने के लिए एससी का दरवाज़ा खटखटाया था।