अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में डांस करने का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, "कौन मायकालाल मेरी भंकस रोक सकता है?" वीडियो पर एक फैन ने कहा कि क्या किसी ने कैमरामैन को नोटिस किया? अन्य ने लिखा, "लास्ट क्लिप में जीजू जान (श्रद्धा के कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी) बैठे दिख रहे हैं।"