ऐक्ट्रेस काजोल ने 'शाहरुख खान संग रोमांटिक सीन देखकर पति अजय देवगन को इनसिक्योरिटी होती थी?' सवाल पूछे जाने पर कहा है, "ऐसा कुछ भी नहीं था...ये सब सिर्फ अफवाहें थीं।" उन्होंने कहा, "वे (शाहरुख और अजय) ऐसा नहीं कहते थे कि 'अरे यार चलो एक बियर शेयर करते हैं' लेकिन आज वे सच में एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।"