दिल्ली के शख्स ने X पर दावा किया है कि टाटा क्लिक से एप्पल एयरपॉड ऑर्डर करने पर उन्हें '₹150 की घड़ी' व 'खाली बॉक्स मिला'। बकौल शख्स, टाटा के नाम के चलते ही उन्होंने टाटा क्लिक पर भरोसा किया था। हालांकि, शख्स ने बाद में 'डिलीवरी चेन में समस्या इसका कारण हो सकती है' कहते हुए पोस्ट हटा दी।