गुना (एमपी) में एक शख्स की चाकू से हत्या करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने कहा, "बहन को गंदे कमेंट करता था...बोल रहा था सोने में तोल दूंगा मैं...मेरी बहन को कोई सोने में तोलेगा क्या?" 'पछतावा है' सवाल पर उसने कहा, "थोड़ा गर्व हो रहा है।" आरोपी ने चाकू ऑनलाइन मंगवाया था।