Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
शख्स ने जापान में खरीदे 200 जर्जर मकान, उन्हें किराए पर देकर कमा लिए ₹7 करोड़ से अधिक
short by Monika sharma / on Monday, 27 January, 2025
जापान में 38-वर्षीय शख्स हयातो कावामुरा ने 200 जर्जर व खाली पड़े मकानों को खरीदा और उन्हें किराए पर चढ़ाकर 140 मिलियन येन (लगभग ₹7.7 करोड़) कमा लिए। हयातो ने दूरदराज़ के इलाकों में ऐसे जर्जर मकानों को खरीदा जिनकी कीमत ₹5 लाख से कम थी। 2018 में उन्होंने अपनी रियल एस्टेट फर्म शुरू करने के लिए नौकरी छोड़ी थी।