अभिनेत्री मुमताज़ ने दिवंगत अभिनेता शम्मी कपूर से आखिरी मुलाकात को याद कर कहा है, "मैंने उन्हें कुर्सी पर बैठकर...शराब पीते देखा था। मैंने उनसे पूछा कि 'जब आप ठीक नहीं हैं तो क्यों पी रहे हैं'?" मुमताज़ ने बताया, "तब उन्होंने कहा था कि वह ज़्यादा दिन नहीं जी पाएंगे...मैंने उनसे सिर्फ इतना कहा कि 'कृपया, अपना खयाल रखें।"