शराब आयातक कंपनी 'मोनिका एल्कोबेव' का एसएमई आईपीओ 16 जुलाई को निवेश के लिए खुलेगा जिसके ज़रिए कंपनी ₹165 करोड़ जुटाना चाहती है। आईपीओ में 47.91 लाख शेयर नए और 10 लाख शेयर ओएफएस के तहत बेचे जाएंगे। मोनिका एल्कोबेव का यह आईपीओ सिक्योर एंटरप्राइज़ रिटेल फिक्स्चर और कैपिटल नंबर्स के बाद 2025 का तीसरा सबसे बड़ा एसएमई आईपीओ होगा।