ऐक्टर शरमन जोशी के पिता-अभिनेता अरविंद जोशी (84) का शुक्रवार को उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के चलते निधन हो गया। अभिनेता परेश रावल ने ट्वीट किया, "भारतीय रंगमंच को अपूरणीय क्षति। उनकी परफॉर्मेंस के बारे में सोचता हूं तो कुशल अभिनेता...निपुण थिएटर आर्टिस्ट जैसे शब्द दिमाग में आते हैं।" अरविंद ने 'शोले', 'इत्तेफाक' समेत कई फिल्मों में अभिनय किया था।