प्रियंका चोपड़ा और उनके पति अमेरिकी सिंगर निक जोनस ने उनकी हिंदू शादी की दूसरी सालगिरह पर समारोह की अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा, "दो दिन, दो शादियां...दो साल...@priyankachopra से उनके देश में शादी करना सम्मान की बात थी...हिंदू शादी की सालगिरह मुबारक ब्यूटीफुल❤️।" इस पर प्रियंका ने लिखा, "मेरी असली ज़िंदगी के बॉलीवुड हीरो!...😍 आई लव यू हैंडसम।"