फिल्म निर्माता आर. बाल्की के 'मुझे रणबीर-आलिया से बेहतर ऐक्टर्स ढूंढकर दो' बयान पर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया, "मुझे नहीं लगता कि बाल्की का मतलब यह था कि अभी रणबीर-आलिया सबसे अच्छे ऐक्टर्स हैं...वे नहीं हैं।" उन्होंने लिखा, "दो अच्छे अभिनेताओं को मापने का पैमाना नहीं है...उनका मतलब था कि फिल्मी पृष्ठभूमि के बावजूद वे शानदार ऐक्टर्स हैं।"