फिल्ममेकर करण जौहर ने बताया कि उनके 50वें जन्मदिन (25-मई) की पार्टी में सलमान खान व शाहरुख खान ने 'करण अर्जुन' के 'भंगड़ा पा ले' गाने पर डांस किया था। उन्होंने कहा, "रणवीर सिंह म्यूज़िक के इंचार्ज थे...पार्टी रात 10-11 बजे थी...लेकिन वह 4 बजे ही पहुंच गए थे।" बकौल करण, "ऐसा लग रहा था...सभी स्टार्स डांस फ्लोर पर हैं।"