सत्तारूढ़ लॉरेंस वोंग की पार्टी पीपल्स ऐक्शन पार्टी (पीएपी) ने सिंगापुर के आम चुनावों में एक बार फिर प्रचंड जीत हासिल की है और 97 में 87 सीटों पर कब्ज़ा किया। वोंग ने कहा, "हम आपके (जनता) मज़बूत जनादेश के लिए आभारी हैं।" 1965 में सिंगापुर की आज़ादी के बाद से अबतक कोई दूसरी पार्टी सरकार नहीं बना पाई है।