Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सिंगर अदनान सामी पर लगा तिरंगे के अपमान का आरोप
short by / on Sunday, 25 May, 2025
भारत की नागरिकता लेने वाले गायक अदनान सामी पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अपमान का आरोप लगा है। दरअसल, सामी ने X पर इन इयर मॉनिटर्स पहने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसमें तिरंगा छपा हुआ है। ऑनलाइन कई यूज़र्स ने कहा कि यह तिरंगे का अपमान है। सामी ने X पर बताया कि ये कस्टमाइज़्ड इन इयर मॉनिटर्स हैं।
read more at X