मुंबई में सोमवार रात एक ऊंची इमारत में आग लग गई जहां सिंगर उदित नारायण भी रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उदित के पड़ोस में रहने वाले राहुल मिश्रा की हादसे में जान चली गई। बिल्डिंग के दूसरे विंग में 11वें फ्लोर पर रहने वाले 75-वर्षीय राहुल मिश्रा को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।