गायक दर्शन रावल ने धरल सुरेलिया से शादी कर ली है और शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "माय बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर।" दर्शन ने फिल्म 'सनम तेरी कसम' का 'खींच मेरी फोटो', 'लवयात्री' का 'चोगाड़ा', 'मेड इन चाइना' का 'ओढ़नी' व 'प्रेम रतन धन पायो' का 'जब तुम चाहो' जैसे कई गाने गाए हैं।