सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में रेत से पतंगों की कलाकृति बनाई है जिसका वीडियो सामने आया है। पटनायक ने पतंगों में पोंगल, बिहू, मकर संक्रांति, लोहड़ी, उत्तरायण की शुभकामनाएं लिखी हैं। वहीं, इसके अलावा पटनायक ने पतंगों के साथ 'चरखी' की भी कलाकृति बनाई है और उसके नीचे लिखा हुआ है, "'मेरा देश महान'।"