पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जलसंधि को निलंबित किए जाने के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित सियालकोट में चिनाब नदी के पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीर में चिनाब नदी पूरी तरह सूखी नज़र आ रही है। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।