1975 में रिलीज़ हुई फिल्म 'शोले' के सेंसर बोर्ड द्वारा हटाए गए एक सीन की तस्वीर 49-वर्ष बाद फिर से सोशल मीडिया पर सामने आई है। तस्वीर में अमजद खान द्वारा निभाया गया किरदार गब्बर, सचिन पिलगांवकर के किरदार अहमद के बाल खींच रहा है। सेंसर बोर्ड ने इसे अत्यधिक हिंसा और गब्बर के क्रूर चित्रण के कारण हटवाया था।