Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
साइबर एक्सपर्ट की चेतावनी- सिम कार्ड को लेकर आने वाला है नया फ्रॉड; बताया संभावित पैटर्न
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Thursday, 22 May, 2025
साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे ने कहा है कि चीनी सिम कार्ड बदलने को लेकर नया फ्रॉड शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा, "सिस्टम में 1 करोड़ चीनी सिम हैं...जो रिस्की हैं। सैनिकों-साइंटिस्ट जैसे लोगों के लिए सिम बदलने की गाइडलाइन्स जल्द ही आ सकती हैं। फिर क्रिमिनल फोन कर नया सिम डिलीवर करने की आड़ में ठगी कर सकते हैं।"
read more at Instagram