साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे ने बताया है कि सिम इंडियन होती हैं लेकिन इसका निर्माण चीन में होता है। उन्होंने बताया, "भारत में बड़ी संख्या में चाइनीज़ सिम इस्तेमाल हो रहे हैं...हो सकता है चीन निगरानी कर रहा हो...सरकार इस पर संज्ञान ले रही है...इसके लिए या तो सबके सिम बदले जाएं या फिर ई-सिम का प्रोवीज़न डिफॉल्ट किया जाए।"