Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
साई सुदर्शन ने किया टेस्ट डेब्यू, करुण नायर की 8 साल बाद प्लेइंग 11 में हुई वापसी
short by रघुवर झा / on Friday, 20 June, 2025
साई सुदर्शन ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में हो रहे पहले टेस्ट मैच में भारत के प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर की 8 साल बाद प्लेइंग-11 में वापसी हुई है। गौरतलब है, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी है।