रूस ने एक योजना शुरू की है जिसके तहत गर्भवती होने वाली स्कूली छात्राओं को बच्चे के पालन-पोषण के लिए 100,000 रूबल (लगभग ₹1,08,000) दिए जा रहे हैं। रूस में जन्म दर में गिरावट के मद्देनज़र यह योजना शुरू की गई है। इस योजना को मार्च 2025 में शुरू किया गया है जो केवल वयस्क महिलाओं पर लागू होती है।